उत्तराखंड राज्य में मंगलवार को कई क्षेत्र में ही बरसात के बाद अब मौसम खुलता हुआ नजर आ रहा है मंगलवार को जानकी चट्टी में 18 मिलीमीटर सबसे अधिक बरसात रिकार्ड की गई हुई नैनबाग में 9.5 धनोल्टी में 9 तथा सामा में 7 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है ।इस बरसात के साथ ही अब राज्य में धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत होनी प्रतीत हो रही है बुधवार को मौसम साफ होने के बाद चटक धूप खिलने के कारण तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। वहीं, अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग में जताया हैं है। प्रदेश में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने से पर्वतीय क्षेत्रों की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। वहीं निचले इलाकों में बूंदाबांदी होने और सर्द हवाएं चलने से शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड हो गई। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रही।
देहरादून में आंशिक बादल छाने के साथ ही दोपहर के समय कहीं-कहीं तेज बौछारें तो कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। शाम के समय सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी जबकि दिन के समय धूप निकलने से गर्मी का एहसास हो रहा था। पूरे दिन धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। चारों धामों के साथ ही पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होती रही जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का असर निचले इलाकों पर भी पड़ा है।