जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटेरल एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) आज यानी 30 अक्तूबर को एनवीएस कक्षा 9वीं और 11वीं लेटेरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. ऐसे में जो माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं या 11वीं में चाहते हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं और बिना देरी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं और 11वीं एंट्रेंस फॉर्म को भरने के दौरान छात्रों के सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि फोटोग्राफ, सिग्नेचर, माता-पिता के सिग्नेचर, वैलिड फोटो आईटी के साथ एकेडमिक मार्कशीट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.
जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं, 11वी में एडमिशन 2025 के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन 8 फरवरी 2025 को किया जाएगा. यह टेस्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. एनवीएस एडमिशन टेस्ट 2025 ढाई घंटे का होगा, हालांकि दिव्यांग स्टूडेंट को परीक्षा के लिए अतिरिक्त 50 मिनट दिया जाएगा. इस टेस्ट में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे.