1:- ठंड के दिनों में 4 छुहारे लेकर 1 गिलास दूध में अच्छे से उबाल कर ठंडा होने दें, तत्पश्चात प्रातः या रात्रि में सोते समय दूध में से छुहारें निकाल कर अच्छे से चबा-चबाकर खाएं तथा गरमा-गरम दूध पी लें। 3-4 महीने इसका सेवन करने से शरीर का हष्ट-पुष्ट होगा तथा और सुंदरता बढ़ जाएगी।
2:- छुहारे खाने से पेशाब का रोग दूर होता है। छुहारे वाला दूध भी लाभकारी है। यदि बच्चा बिस्तर पर पेशाब करता हो तो उसे भी रात को छुहारे वाला दूध पिलाएं। यह शक्ति पहुंचाते हैं। साथ ही बुढ़ापे में पेशाब बार-बार आता हो तो दिन में दो छुहारे खाने से लाभ होगा।
3:- 3-4 खजूर गर्म पानी में धोकर उसकी गुठली निकाल कर उसे गाय के दूध के साथ उबाल लें तथा उबले हुए दूध को सुबह-शाम पीएं। कुछ ही दिनों में लो ब्लड प्रेशर रोगियों को कम रक्तचाप छुटकारा मिल जाएगा।
4:- छुहारे खाकर गर्म दूध पीने या छुहारे वाला दूध पीने से कैल्शियम की कमी से होने वाले रोग, दांतों की कमजोरी, हड्डियों का गलना आदि रोगों में आराम मिलता हैं।
5:- छुहारे को घी में भूनकर दिनभर में 2-3 बार सेवन करने से छुहारे को दूध में उबाल कर रात में सोने से पूर्व पीने से खांसी, छींक आना, जुकाम, बलगम में आराम मिलता है।
6:- इसके अलावा प्रातः सायंकाल में 3 छुहारे खाकर गर्म पानी पीने से कब्जियत दूर होती है तथा यदि दमा रोगी प्रतिदिन सुबह-शाम 2-2 छुहारे खूब चबाकर खाते हैं तो फेफड़ों को शक्ति मिलने के साथ ही कफ और सर्दी में आराम मिलता है। यदि आप इन्हें चबाकर नहीं खाना चाहते हैं तो दूध में उबाल लें और फिर इन्हें खाकर गरम दूध पी लें।
Dr. (Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Haridwar aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760