यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर महाकुंभ मेले के आयोजन के दावों पर पलटवार किया है. सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड को भूमाफिया बोर्ड बताते… कि कुंभ की जमीन पर किसी को कब्जा नहीं करने देंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ से पहले आजतक के आयोजन धर्म संसद के मंच पर थे. महाकुंभ की महा तैयारी नामक सेशन में सीएम योगी ने कुंभ की तैयारियों से लेकर वक्फ की जमीन पर मेले के आयोजन के दावे तक, हर सवाल पर अपने बेबाक अंदाज में राय रखी
सीएम योगी ने कहा कि दुनियाभर से आस्थावान लोग प्रयागराज के महाकुंभ में आ रहे हैं और अगर कोई उनकी आस्था और श्रद्धा को ठेस पहुंचाने के लिए ये कहता है कि साहब यह तो वक्फ की जमीन है. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि हजारों वर्षों की भारत की विरासत का प्रतीक जो आयोजन यहीं पर होता आया है. सीएम योगी ने कहा कि जब किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिलती थी, तब भी यहीं पर ये आयोजन होता आया है, बगैर किसी निमंत्रण के होता आया है. mbh-land-ntcpbt-dskc-2140443-2025-01-10